नवलगढ़ में ‘हरियालो राजस्थान’ व पंडित श्रीराम वाजपेई जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
नवलगढ़ में ‘हरियालो राजस्थान’ व पंडित श्रीराम वाजपेई जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान एवं पंडित श्रीराम वाजपेई जयंती के अवसर पर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम प्रभारी कमिश्नर एवं सीबीईओ आत्माराम के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
श्री नवलगढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्रेरणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पदाधिकारियों एवं स्काउट-गाइड सदस्यों ने पौधे रोपकर उनकी देखभाल एवं नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी भी ली।
कार्यक्रम में एसीबीईओ नेकीराम पूनिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, स्काउट गाइड संघ के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, रेलवे स्काउट ट्रेनर ओमप्रकाश आर्य, उप प्रधान ओमप्रकाश सेन, स्काउटर महेंद्र कुमार सैनी, कविराज आर्य, विष्णु सैनी, एस.एन. विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य सुलोचना सैनी, गाइडर सुमन राठौड़, स्काउटर विकास कुमार सहित अनेक स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित रहे।