सीकर के सरकारी स्कूल में बदमाशों ने की तोड़फोड़:पौधे उखाड़े-गमले तोड़े, रक्षाबंधन की छुट्टियां थी
सीकर के सरकारी स्कूल में बदमाशों ने की तोड़फोड़:पौधे उखाड़े-गमले तोड़े, रक्षाबंधन की छुट्टियां थी

सीकर : बावड़ी में नेशनल हाईवे-52 पर स्थित शहीद दीपचंद वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल परिसर में रखे गमलों को तोड़ने के साथ ही बरामदे और प्रेयर एरिया में लगे पौधों को पैरों तले कुचल दिया गया। इस घटना से स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

स्कूल की प्रिंसिपल सुशील कुमारी ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन और रविवार को स्कूल की छुट्टी थी। सोमवार सुबह जब परिसर का निरीक्षण किया गया, तो गमले टूटे हुए और पौधे बिखरे पड़े मिल। रविवार शाम 7 बजे तक हॉकी खेलने आए बच्चों ने कोई नुकसान नहीं देखा था, लेकिन रात में कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर यह हरकत की। स्कूल परिसर में लगे गमलों को बाहर लाकर तोड़ा गया और पौधों को उखाड़कर रौंदा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने ग्राउंड पर खेलने वाले छात्रों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि दोषियों की पहचान हो सके। प्रिंसिपल ने कहा कि फुटेज से सबूत मिलने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।