सांड ने मारी बाइक को टक्कर:महिला समेत तीन लोग घायल, निजामपुर मोड़ पर हुआ हादसा
सांड ने मारी बाइक को टक्कर:महिला समेत तीन लोग घायल, निजामपुर मोड़ पर हुआ हादसा

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ पर सोमवार सुबह 8 बजे एक सांड ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार संजयनगर निवासी रामस्वरूप अपनी पत्नी सुनीता (35) और बेटे देवराज (10) के साथ कापर से अपने गांव जा रहा था। जब वह निजामपुर मोड़ पर पहुंचा तो सड़क किनारे खड़ा सांड अचानक सड़क पर आ गया। वह बाइक से टकरा गया।
इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने रामस्वरूप, सुनीता और देवराज का उपचार किया। घायल रामस्वरूप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन पर ससुराल गया था। वापस घर लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी बेसहारा पशुओं से कई हादसे हो चुके हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।