[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

19वां ओपन माइक सेमिनार आयोजित, हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) की जीवनी पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

19वां ओपन माइक सेमिनार आयोजित, हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) की जीवनी पर हुई चर्चा

19वां ओपन माइक सेमिनार आयोजित, हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) की जीवनी पर हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : शहर के हृदय स्थल अंसारी वाटिका में हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (सल्ल.) की जीवनी विषय पर 19वें ओपन माइक सेशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र आवेश अंसारी द्वारा कुरआन की तिलावत से हुई।

अध्यक्षता कर रहे अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द के जिला अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी ने हज़रत मुहम्मद साहब की जिंदगी और उनसे जुड़े एक वाकिये का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा इंसान की भलाई और सही रास्ते की ओर मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एक महिला, जो उनकी राह में कांटे बिछाती थी, जब बीमार पड़ी तो नबी खुद उसकी तबीयत पूछने गए।

विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव, जिला अभिभाषक संघ, एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने दस्तावेज़ों की शुद्धता, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर जानकारी दी। मास्टर मुबारिक खान ने ‘SIR’ की जानकारी देते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आग्रह किया। स्पोकन इंग्लिश टीचर इमरान अहमद चुरुवी ने नज्म के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

साराह अंसारी ने “सोये हुए शेरों को जगाने आया हूँ” नज्म पढ़ी और कौमी एकता का संदेश दिया, जबकि आयशा अंसारी ने कुरआन की सूरह-फील की तिलावत व तर्जुमा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में जमील अहमद, लियाक़त अली अंसारी, रमजान गुर्जर, आसिफ अंसारी, कासम चेजारा, आमिर अंसारी, रज़ा अली, अयाज़ अंसारी, आरिफ मुगल, अल्ताफ लिलगर, शाकीब चेजारा, अब्दुल रहमान अंसारी, फैसल कुरैशी, इमरान अंसारी, इब्राहिम चेजारा, मुहम्मद सरफराज, इरफान अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी ने किया।

Related Articles