पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक को नवलगढ़ में श्रद्धांजलि
पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक को नवलगढ़ में श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : किसान छात्रावास स्थित डॉ. घासी राम सभा भवन में पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच तारा पुनिया ने अध्यक्षता की, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता विद्याधर सिंह जाखड़ एवं पूर्व तहसीलदार सरदार सिंह गिल मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच नोरंग जी सहारण, सुरेंद्र खयालिया और शिक्षक महावीर दुदवाल उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि चार राज्यों के पूर्व राज्यपाल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद और प्रदेश में कई पदों पर रहते हुए भी स्व. मलिक को निधन के बाद वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने हमेशा किसानों, गरीबों और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की आवाज बुलंद की और सच का साथ दिया। वक्ताओं ने संकल्प लिया कि उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम में नेमीचंद मिठारवाल, मुकेश रणवा, शीशराम डुडी, बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कडवाल, महिपाल पुनिया, रामधन गुर्जर, रणधीर सिंह खीचड़, हरिसिंह जाखड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन राजेश पुनिया ने किया तथा मुकेश रणवा ने अतिथियों का आभार जताया।