[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि:चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में हुआ कार्यक्रम, बोले- किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि:चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में हुआ कार्यक्रम, बोले- किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई

फतेहपुर में पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि:चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में हुआ कार्यक्रम, बोले- किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई

फतेहपुर : फतेहपुर के चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में रविवार को पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़, पूर्व लॉ कॉलेज प्रेसिडेंट मामराज जाखड़ और राजस्थान जाट महासभा के सचिव कृष्ण कुमार जानू ने उपस्थिति दर्ज कराई।

वक्ताओं ने सत्यपाल मलिक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान परिवार में जन्मे मलिक ने हर पद पर रहते हुए किसानों की आवाज मुखर तरीके से उठाई। उन्होंने हमेशा किसान हित में काम किया।

श्रद्धांजलि सभा में जाट महासभा के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार जानू, एडवोकेट मामराज जाखड़, रामस्वरूप ढाका दौलताबाद, जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़, गोवर्धन ठेकेदार और बबलू राठी फदनपुरा उपस्थित थे।

इसके अलावा दुबई प्रवासी उद्योगपति गणेश गढ़वाल, विकास जाखड़, जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह खींचड़, किसान नेता राजकुमार राठी, कामरेड हंसराज, कामरेड कपिल, राम प्रताप पूनिया, कैलाश कुलहरी और कमल कुलहरी भी मौजूद रहे।

राकेश रेवाड़, तैजा सैना अध्यक्ष अशोक गोदारा, गोपी राम राड, सुरेश डारा, कपिल, कामरेड कैलाश बलारा, विजयपाल मिल, सीताराम, सुरेंद्र साहू, परशुराम बिजारणिया, रवीश और प्यारेलाल सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles