स्कॉर्पियो दिलवाने के नाम पर 4 लाख हड़पे:80 हजार रुपए सस्ती दिलवाने का झांसा दिया, अब पैसे लौटाने से मना किया
स्कॉर्पियो दिलवाने के नाम पर 4 लाख हड़पे:80 हजार रुपए सस्ती दिलवाने का झांसा दिया, अब पैसे लौटाने से मना किया
सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में स्कॉर्पियो s11 दिलवाने के नाम पर 4.01 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश से गाड़ी सस्ती दिलवाने का झांसा देकर रुपए हड़प लिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जाजोद निवासी इमरान ने नेछवा पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया, मेरी पहचान महेंद्र जाट निवासी पिपली से है। मुझे स्कॉर्पियो खरीदनी थी। यह बात उसने महेंद्र को बताई। महेंद्र ने इमरान को कहा कि उसकी जानकारी श्रीराज पुत्र सुरजन है। जो उत्तर प्रदेश से नई स्कॉर्पियो गाड़ी मंगवाकर देता है। उसकी कीमत यहां से करीब 80 हजार रुपए कम होती है। महेंद्र ने कहा कि श्रीराज नागौर के एक्सिस बैंक में डीएसए है, जो गाड़ी पर लोन भी कर देगा।
महेंद्र ने श्रीराज से बात करके उसे इमरान के मोबाइल नंबर दे दिए। इमरान के पास श्रीराज का कॉल आया। इमरान ने श्रीराज को कहा कि उसे स्कॉर्पियो s11 क्लासिक ब्लैक कलर की लेनी है। श्रीराज ने कहा कि 20 लाख में गाड़ी मंगवा कर दे देंगे। एफआई करने के बाद लोन भी कर देंगे, कुछ अमाउंट आपको देना पड़ेगा। श्रीराज ने इमरान के पास एक लड़का भेजा जिसने इमरान की पत्नी के डॉक्यूमेंट और सिबिल स्कोर देखा।
मैं (इमरान) अपनी पत्नी के नाम से गाड़ी लेना चाह रहा था। 26 अक्टूबर को श्रीराज ने इमरान को कॉल करके कहा कि गाड़ी बुकिंग के लिए 21 हजार रुपए फोन पर कर दो। इमरान ने यह अमाउंट फोन पे कर दिया। फिर श्रीराज ने कहा कि आपकी गाड़ी उत्तर प्रदेश से रवाना हो चुकी है। 3.80 लाख रुपए अकाउंट में डाल दो। श्रीराज के बताए अकाउंट नंबर पर इमरान ने रुपए भी डाल दिए।
करीब 1 महीने पहले तक तो श्रीराज इमरान को कहता रहा कि आपको गाड़ी दिलवाऊंगा। लेकिन अब मना कर दिया है और कहा कि मेरे पास कोई गाड़ी नहीं है। तुम कुछ भी कर लो। मुझे तो रुपए हड़पने थे जो मैंने हड़प लिए। अब इमरान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल बीरबल राम कर रहे हैं।