सीकर में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी:स्टार्ट नहीं हुई तो घसीटकर ले गए नकाबपोश बदमाश; पुलिस जांच में जुटी
सीकर में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी:स्टार्ट नहीं हुई तो घसीटकर ले गए नकाबपोश बदमाश; पुलिस जांच में जुटी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी करने के लिए दो चोर बाइक लेकर और मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। एक चोर उतरा लेकिन उससे बाइक स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में उसने कई दूर बाइक को पैदल ही घसीटा। घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
समझिए चोरी की पूरी घटना को 3 पॉइंट में
- विवेक कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि वह अपने छोटे भाई मुकेश कुमार की बाइक रखता है। जिसने 5 अगस्त को बाइक को दोपहर 2 बजे अपने घर के सामने खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद आकर देखा तो बाइक नहीं मिली।
- जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो सामने आया कि 2 चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक लेकर चोरी करने के लिए आए थे। एक चोर नीचे उतरकर कुछ देर तो दिनेश की बाइक पर बैठा रहा। इसके बाद बाइक को वहां से लेकर गया।
- उस चोर से बाइक स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में वह पैरों के सहारे बाइक को घसीटता हुआ ले गया। थोड़ी दूर जाने के बाद दूसरे चोर ने बाइक पर बैठकर पैरों से धक्का देकर बाइक आगे की। फिर चोरों ने बाइक स्टार्ट की। इसके बाद मुख्य सड़क पर आकर बाइक को नवलगढ़ पुलिया की तरफ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ASI सुखदेव सिंह कर रहे हैं।
अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS….

