खाटूश्यामजी से लौट रहे भक्तों को गाड़ी ने उड़ाया,बोनट पर लटका रह गया युवक, गुड़गांव से दर्शन करने के लिए आए थे
खाटूश्यामजी से लौट रहे भक्तों को गाड़ी ने उड़ाया,बोनट पर लटका रह गया युवक, गुड़गांव से दर्शन करने के लिए आए थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन कर पैदल लौट रहे 2 भक्तों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक युवक उछलकर दूर जा गिरा। दूसरा युवक बोनट पर फंस गया। जिसे गाड़ी 15 फीट तक घसीटती ले गई। घटना में दोनों को मामूली चोट आई। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि घायलों की तरफ से पुलिस में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करके वापस जा रहे थे
घटना आज सुबह 11 बजे खाटूश्यामजी थाना इलाके में तोरण द्वार के नजदीक रींगस रोड की है। गुड़गांव निवासी अंशुल पांडे और श्रीधर पांडे आज खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करके वापस जा रहे थे। दोनों सड़क के किनारे पर चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक सफेद रंग की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इनमें से एक भक्त तो कुछ दूर तक गाड़ी के बोनट पर लटक कर आगे की तरफ गया। वहीं दूसरा टक्कर लगने के बाद साइड में जा गिरा।
मामले में खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पवन चौबे का कहना है कि अभी तक मामले में कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है। जो भी रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल पीएमओ गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि दोनों घायलों को मामूली खरोच और हल्की चोट आई। प्राथमिक उपचार करने के बाद आधे घंटे में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
आगे फोटोज में देखिए पूरा घटनाक्रम…



