खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के नियमित छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, माग नहीं माने तो दी आंदोलन की चेतावनी
निजी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर विद्यार्थियों में आक्रोश, एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र खेतड़ी के एक निजी महाविद्यालय में बनाए जाने को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश है। इस फैसले के विरोध में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के माध्यम से कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में भेजा गया था, जिससे उन्हें भारी असुविधा हुई थी। विद्यार्थियों को अनजान परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने में परेशानी होती है, जिससे उनकी परीक्षा प्रभावित होती है।जिला उपाध्यक्ष पायल नायक ने कहा कि जब खेतड़ी के राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, जेल प्रहरी, विधि स्नातक सहित अन्य बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं और यहां 1500 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है, तो फिर महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को निजी महाविद्यालय में क्यों भेजा जा रहा है? एसएफआई जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्र को वापस राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में नहीं किया तो एसएफआई छात्र संगठन विद्यार्थियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि यह अन्यायपूर्ण फैसला विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है।
छात्रा इशिका कुमारी ने बताया कि यदि परीक्षा केंद्र नहीं बदला गया, तो सभी विद्यार्थी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे और परीक्षा के दिन कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर परीक्षा देने से इंकार करेंगे।छात्र संगठन के पदाधिकारी सीमा सैनी, संजय कुमार सैनी, पिंकू गुर्जर, करण सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान न होने का मुख्य कारण यह है कि छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। यदि छात्र संघ के प्रतिनिधि चुनकर आते, तो वे कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों के हक की बात मजबूती से रख सकते थे।
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनीजानू सैनी, पुष्पेंद्र उसरिया, प्रियांशु, तेजपाल नायक, इशिका, लोकेश सैनी, ओमवीर सैनी, रिहान कुरैशी सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।