रींगस के मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढे:श्रद्धालु परेशान, वाहन हो रहे हादसों के शिकार
रींगस के मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढे:श्रद्धालु परेशान, वाहन हो रहे हादसों के शिकार

रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्ग भैरूजी मोड़ सर्किल से मिल तिराहे तक सड़क पर एक फीट गहरे और पांच फिट तक चौड़े गड्ढे हो गए हैं। देशभर से आने वाले श्याम श्रद्धालुओं सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के कारण आए दिन दोपहिया और तिपहिया वाहन पलट रहे हैं। अनेक लोग घायल हो रहे हैं। पालिका क्षेत्र के भैरूजी मोड़, मठ मंदिर के पास, सिटी बस स्टैंड, बाबा रामदेव मंदिर के पास और रेलवे फाटक संख्या 108 ओवरब्रिज पुलिया सहित कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं।
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार और विक्की यादव ने बताया कि जनता की शिकायत पर पेचवर्क कार्य किया गया था। लेकिन यह दूसरे ही दिन उखड़ गया और सड़क पर पहले से अधिक गहरे और बड़े गड्ढे बन गए। इससे दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते हैं और व्यापारियों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। गड्ढों में राहगीर, दुपहिया और तिपहिया वाहन गिरने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार अचानक खड्ढा सामने आने पर वाहन चालक ब्रेक लगा देते हैं, जिससे पीछे से आ रहा वाहन टकरा जाता है। इस दौरान वाहन चालकों में मारपीट भी हो जाती है। अब तक इन हादसों में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद बिजारनियां ने बताया कि भैरूजी मोड़ से मिल तिराहे तक सड़क पूर्णतया जीर्णशीर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि अस्थाई समाधान के लिए सड़क के गड्ढों को सात दिन से भरवाया जा रहा है। रोड की स्वीकृति नहीं मिली है और बारिश के मौसम के बाद सड़क का पेचवर्क करवाया जाएगा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आती है। इसे सही करवाने के लिए विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश के बाद सड़क सही हो जाएगी।