युवा राष्ट्रीय लोकदल में नियुक्ति:नीमकाथाना के विनोद भूदोली बने राष्ट्रीय सचिव
युवा राष्ट्रीय लोकदल में नियुक्ति:नीमकाथाना के विनोद भूदोली बने राष्ट्रीय सचिव

नीमकाथाना : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की स्वीकृति से युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने विनोद भूदोली को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ भूदोली को दिल्ली में जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद विनोद भूदोली ने कहा कि वे रात-दिन मेहनत करके पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संविधान के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का वादा किया।
भूदोली ने बताया कि वे राजस्थान के युवाओं के साथ-साथ देशभर के युवाओं की आवाज दिल्ली में बुलंद करेंगे। उन्होंने कौशल विकास, उद्यमिता विकास, खेल-कूद, शिक्षा और रोजगार सहित युवा हितैषी योजनाओं का लाभ धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए उचित मंच पर मजबूती से बात रखने का आश्वासन दिया। अपनी नियुक्ति पर भूदोली ने पूर्व सांसद मलूक नागर, पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग और हरबीर सामरा सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।