[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग:एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग:एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग:एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने प्रदेश में बंद पड़े छात्र संघ चुनावों को पुनः शुरू करवाने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोश रैली निकाली। रैली संसद शहीद जेपी यादव पार्क से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई एडीएम को संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि मुख्य मांगों में नीमकाथाना को जिला तथा सीकर को पुनः संभाग बनाने, सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती, जिले के सभी महाविद्यालयों में एनसीसी शुरू करवाना, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति और नई शिक्षा नीति को रद्द करना शामिल है।

संगठन ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के पास कोई स्पष्ट दिशा नहीं है और यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि सरकार कौन चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोग्य व्यक्तियों को शिक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो नीमकाथाना जिले की एसएफआई एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होते हैं, जिन्हें बंद करना लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध है। उन्होंने सरकार से छात्र संघ चुनावों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। पिकु गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगें नहीं मानीं, तो संगठन द्वारा राजधानी का घेराव किया जाएगा।

इस रैली में राज्य कमेटी सदस्य किरण सैनी, जिला उपाध्यक्ष पायल नायक, संजय सैनी, नवीन ककराना, शिवा वर्मा, सीमा सैनी, करण सैनी, इशिका सहित कई वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके अलावा नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महासचिव विजेंद्र ओला, मयंक शर्मा, तपेश सैनी, मोहित यादव, पूजा योगी, सानिया कंवर, अवंतिका, पायल कंवर, अमित चेची, अंकित गुर्जर, मनमोहन यादव, ओमवीर सैनी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं रैली में शामिल रहे।

Related Articles