[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में शिक्षकों ने समस्याओं के लेकर जताई नाराजगी:सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने समेत कई मांगें रखीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में शिक्षकों ने समस्याओं के लेकर जताई नाराजगी:सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने समेत कई मांगें रखीं

चिड़ावा में शिक्षकों ने समस्याओं के लेकर जताई नाराजगी:सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने समेत कई मांगें रखीं

चिड़ावा : चिड़ावा में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम दिया गया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने कहा-लंबे समय से शिक्षकों की मांगों की अनदेखी हो रही है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

ज्ञापन में बताया गया कि 7 जुलाई 2024 को जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई थी। इसकी जानकारी सरकार को दी गई थी। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन ने अपनी प्रमुख मांगों में तबादला प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से तत्काल शुरू करने की मांग की है। इससे वर्षों से अटके हुए शिक्षकों को राहत मिलेगी। रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करने की भी मांग की गई है। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

संगठन ने मांग की है कि शिक्षकों को जनगणना, सर्वेक्षण और अन्य प्रशासनिक कार्यों जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए। इससे वे अपनी मूल जिम्मेदारी शिक्षण कार्य पर पूरी तरह ध्यान दे सकेंगे। इसके अलावा नवीन वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने और प्रोबेशन अवधि के शिक्षकों को नियमित वेतनमान देने की मांग की गई है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग भी शामिल है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षकों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देते समय प्रदीप मोदी, मंजू, रामसिंह, सुनीता और जगदीश सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles