[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन मंत्री बोले-10 करोड़ पौधे लगाकर कीर्तिमान रच रही सरकार:पौधे न होने की वजह से तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर जाता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

वन मंत्री बोले-10 करोड़ पौधे लगाकर कीर्तिमान रच रही सरकार:पौधे न होने की वजह से तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर जाता है

वन मंत्री बोले-10 करोड़ पौधे लगाकर कीर्तिमान रच रही सरकार:पौधे न होने की वजह से तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर जाता है

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में वन और पर्यावरण मंत्री ने कहा कि क्लाइमेट चेंज का दंश राजस्थान के साथ इस समय पूरा देश झेल रहा है। पौधे न होने की वजह से तापमान गर्मी में 50 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है। जिसके कारण भयंकर गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस समस्या का स्थायी समाधान एक ही है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं।

वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बुधवार को सीकर जिले के करड़ और डांसरोली गांव में ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान करड़ में 1111 और डांसरोली में 5100 पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई।

राजस्थान सरकार 10 करोड़ पौधे लगाकर ऐतिहासिक कीर्तिमान रच रही है। इसके लिए पौधों के संरक्षण की विशेष रणनीति भी तैयार की गई है, ताकि हर पौधा पनपे और स्थायी हरियाली बने।

संजय शर्मा ने कहा- पिछले साल केंद्र सरकार ने राजस्थान को 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। जिसे राजस्थान सरकार ने बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया। यही नहीं जो 7 करोड़ पौधे राजस्थान के लोगों ने लगाए थे उनमें से 6 करोड़ पौधों की फोटोग्राफ और जियो टैगिंग ऑनलाइन मौजूद है और उनमें से 80% से अधिक पौधे आज सुरक्षित हैं। इन पौधों को समय-समय पर पानी दिया जा रहा है। इसी तरह से इस बार राजस्थान में 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा नेता गजानंद कुमावत, प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह गोगा वास, सरपंच हनुमान प्रसाद झांझड़ा, बाबूलाल हल्दुनिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अब देखिए, कार्यक्रम से जुड़ी 2 PHOTOS…

पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलाते हुए वन मंत्री।

Related Articles