[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के विरोध में 20 अगस्त को जिला बंद का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

स्मार्ट मीटर के विरोध में 20 अगस्त को जिला बंद का किया आह्वान

स्मार्ट मीटर के विरोध में 20 अगस्त को जिला बंद का किया आह्वान

सुलताना : पालिका क्षेत्र के बाईपास रोड जोड़ियां चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल में स्मार्ट मीटर के विरोध में मंगलवार को जिले के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य शकुंतला यादव ने की। जिसमें जिले के अनेकों शहर व गांवों से आए हुए प्रतिनिधियों ने स्मार्ट मीटर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। और एकमत होकर 20 अगस्त को संपूर्ण जिले के बंद का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन जय सिंह गुर्जर ने किया। जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने बताया कि सरकार निजी कंपनियों के दबाव में काम कर रही है और उपभोक्ताओं को जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम कर रही है। इन मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेतहाशा बिजली के बिलों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही तकनीकी खामियां और प्रदर्शिता का भी अभाव है। इसी लूट को बंद करने के विरोध में आज सर्व सहमति से निर्णय लेकर 20 अगस्त को पूरा जिला बंद रखने का आह्वान किया गया है। राजेश पुनिया ने बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में संघर्ष समिति ने सुलताना मैं 30 जुलाई को सहायक अभियंता कार्यालय पर जो अलख जगाई थी। वह अब जिले भर में गांवों और शहरों में संघर्ष समिति बनाकर विरोध प्रदर्शन करके 20 अगस्त को जिले को बंद रखकर स्मार्ट मीटर का विरोध जताया जाएगा।

20 अगस्त को जिला बंद का आह्वान

पं. स. सदस्य उम्मेद धनखड़ ने बताया कि जिले भर में गांवों और शहरों से आए हुए पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर स्मार्ट मीटर का विरोध करके सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि गांवों और शहरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग संघर्ष समिति बनाई जाएगी जो की उपभोक्ताओं पर जबरन लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर को रोकने का कार्य करेगी और सभी अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों, बस यूनियन, मंडी यूनियन आदि से बातचीत कर उनका समर्थन हासिल कर 20 अगस्त 2025 को संपूर्ण जिले को बंद रखकर सरकार के सामने तीन मांग रखी जाएगी जिसमें पहली मांग जिले भर में लगाए जा चुके 35000 से अधिक स्मार्ट मीटर को वापस उतारा जाए। दूसरी मांग स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश को वापस लिया जाए। तीसरी मांग 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाए।

जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में जिले भर से विभिन्न जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, पं. स. सदस्य उम्मेद धनखड़, सुमेर सिंह पीटीआई, राजा पुनिया सुलताना, सिंघाना ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष मानसिंह सहारण, ढाढोत सरपंच रामकिशन, सूरजगढ़ पं. स. सदस्य रामवतार धोलिया, मोहर सिंह सोलाना, पिलानी से राजेश गोदारा, राजेंद्र माहवर, झुंझुनू से राजेंद्र फौजी विजेंद्र मील, पंकज गुर्जर, मलसीसर ब्लॉक से महिपाल पूनिया, उदयपुरवाटी ब्लॉक से विजयपाल भाटीवाड, नवलगढ़ ब्लॉक से कैलाश यादव, रामकरण सरपंच, नरेश सरपंच उम्मेद सिंह बराला, सरपंच रामनिवास, सरपंच मोहर सिंह, सुरेश महला, सुशील पायल, इंद्राज चारावास, अभय सिंह चनाना, मुकेश झाझरिया महरमपुर, बरकत सरपंच इस्लामपुर, राजेंद्र झाझडिया, संदीप राव पदमपुरा, असलम पार्षद, सुनिल जानू भामरवासी, वीरेंद्र डारा किशोरपुरा, जाकिर, हसन अली, नवाब अली जींद, सहीराम, सहित जिले भर के सैकड़ो वर्तमान व पूर्व प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Articles