राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रतिनिधिमंडल मिला CBEO नवलगढ़ से, शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रतिनिधिमंडल मिला CBEO नवलगढ़ से, शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के संरक्षक रणवीर गोदारा, प्रदेश मंत्री सुबेंद्र बिजारणियां, जिला अध्यक्ष अशोक कुल्हरी, गुरुराम कुल्हरी, रामसिंह राहड़, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झाझड़िया, सभा अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत, धर्मवीर सिंह बलौदा, कुलदीप, सुनील कुमार, पीरामल दायमा, विजेंद्र सिंह सहित कई शिक्षक शामिल थे।
ज्ञापन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में नियुक्त नवलगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों की वेतन व्यवस्था शीघ्र करवाने, एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मावकाश में कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में दर्ज कराने की मांग की गई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें साफा व माला पहनाकर स्वागत भी किया, साथ ही उदयपुरवाटी से स्थानांतरण होकर नवलगढ़ ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।