[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लाडो सम्मान समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मानम, जिला कलक्टर ने कहा सही मंच मिलने पर निखरती है प्रतिभाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लाडो सम्मान समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मानम, जिला कलक्टर ने कहा सही मंच मिलने पर निखरती है प्रतिभाए

लाडो सम्मान समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मानम, जिला कलक्टर ने कहा सही मंच मिलने पर निखरती है प्रतिभाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को परमवीर शहीद पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाडो सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में सरकारी स्कूलों की उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त किए या विभिन्न शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने छात्राओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा प्रतिभाएं तब निखरती हैं जब उन्हें सही समय पर प्रोत्साहन और मंच मिलता है। इस तरह के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास भरने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों में भागीदारी भी जरूरी है। दोनों के संतुलन से न केवल व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि भविष्य के रास्ते भी प्रशस्त होते हैं।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कहा कि लाडो सम्मान समारोह का उद्देश्य उन छात्राओं को मंच देना है जो सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हमारी कोशिश है कि ऐसी बालिकाओं को समाज के सामने लाकर उनका आत्मबल बढ़ाया जाए और उन्हें उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाए।‘

इस अवसर पर एटीओ प्रियंका लांबा, प्रेरणा कालेर, प्रधानाचार्य जमुना झाझरिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षिकाएं, बालिकाओं के अभिभावक और समाजसेवी मौजूद रहे। महिला अधिकारिता विभाग से उषा कुल्हरी, पूजा कस्बा, रेखा जांगिड़ ,मनोज स्वामी, सुनीता, टीना भी उपस्थित रही।

इनका हुआ सम्मान:
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ परिणाम लाने पर प्रिंस पुत्र संदीप चौधरी, अंतिमा पुत्री श्याम सुंदर, रविना गुर्जर पुत्री स्व रमेश चन्द्र, नेहा पुत्री संजय कुमार, मुस्कान बानो पुत्री अब्दुल रहमान, प्रीति कुमारी पुत्री कैलाश, सानिया पुत्री रमेश लूनिया का सम्मान किया गया। वहीं खेल में अव्वल आने पर अलिना पुत्री मुश्ताक, रविना गुर्जर पुत्री रमेश चन्द्र, सरिता पुत्री मुकेश, रितिका पुत्री राजकुमार, रविना पुत्री मुकेश, कलशुम पुत्री आसिफ का तथा भामाशाह के रूप में उमर कुरैशी का सम्मान किया गया।

Related Articles