नीमकाथाना में पुलिस ने चलाया विशेष अभियान:23 जगहों पर दी दबिश, 10 लोगों को किया गिरफ्तार
नीमकाथाना में पुलिस ने चलाया विशेष अभियान:23 जगहों पर दी दबिश, 10 लोगों को किया गिरफ्तार
नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस ने जिले में सक्रिय गैंग और उनके सदस्यों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत नीमकाथाना रोशन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सदर नीमकाथाना थाना टीम ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया। इन टीमों ने 3 अगस्त 2025 को जिले के 23 विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में जबरदस्ती वसूली, फायरिंग, संपत्ति अपराध, साइबर क्राइम और अवैध हथियारों से जुड़े 10 गैरसायल अपराधियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में परमजीत और कोमल (दोनों जोडली तन झिराणा निवासी), घनश्याम वर्मा (जोडली), दामोदर (लादाला की ढाणी तन गणेश्वर), कंवर सिंह (भूदोली), राजसिंह (वार्ड नंबर 7 मूदोली), किशनसिंह (भूदोली), विनोद कुमार मीणा (वार्ड नंबर 4 ढाणी फामनाली दीपावास), सचीन स्वामी (हुडला की ढाणी तन गांवडी) और सुरेश कुमार (ढाणी चेच्यावाली मोकलवास) शामिल हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों के घरों, कागजातों, वाहनों और मोबाइल फोन की गहन जांच की। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और एरिया डोमिनेशन के तहत की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972902


