लक्ष्मणगढ़ के बगड़ी में करंट लगने से मोर की मौत:खुले तार की चपेट में आया, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा शव
लक्ष्मणगढ़ के बगड़ी में करंट लगने से मोर की मौत:खुले तार की चपेट में आया, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा शव

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के बगड़ी गांव वार्ड नंबर 3 में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना गांव के पुराने पानी के कुएं के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत मोर के शव को अपने कब्जे में लिया। गांव के युवा नेमीचंद ने बताया-यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार मोरों और अन्य पक्षियों की मौत करंट लगने से हो चुकी है। पास में पेड़ और कुआं होने के कारण यहां पक्षियों का अक्सर जमावड़ा रहता है। खुले बिजली तारों की चपेट में आकर ये पक्षी असमय काल का ग्रास बन जाते हैं।
नेमीचंद के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को सूचित किया है। मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली के इन नंगे तारों को केबल में बदला जाए। इससे पक्षियों के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव का प्रमुख रास्ता है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और मवेशी गुजरते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।