जिला स्तरीय टंकण गति परीक्षा 22 अगस्त को
जिला स्तरीय टंकण गति परीक्षा 22 अगस्त को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों, मृत रक्षा कार्मिक, सशस्त्र बल कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम, 1996 के तहत अन्तर्गत नियुक्त ऐसे कनिष्ठ सहायक जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि (तीन वर्ष के भीतर) में कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है कि कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा जिला स्तर पर 22 अगस्त 2025 को प्रातः 11.00 बजे से ग्रुपवाईज राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय (आबूसर) झुंझुनूं की कम्प्यूटर लैब में आयोजित की जावेगी। ऐसे समस्त कार्मिक जिन्होने कम्प्यूटर आधारित टंकण गति परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने प्रवेश पत्र जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 100 संस्थापन अनुभाग से 19 व 20 अगस्त को कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में पृथक से कोई आदेश / सूचना जारी नहीं की जावेगी। प्रवेश पत्र प्राप्त करना अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।