सीकर मास्टर प्लान 2041 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी:किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- जमीन सस्ते दामों में हथियाना चाहते हैं
सीकर मास्टर प्लान 2041 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी:किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- जमीन सस्ते दामों में हथियाना चाहते हैं

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान-2041 के खिलाफ आमजन, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का विरोध लगातार जारी है। अब राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान नागा ने मास्टर प्लान को किसानों और आमजन की जमीन हड़पने का षड्यंत्र करार देते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।
शिवभगवान नागा ने सोमवार को सीकर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा- सीकर यूआईटी का प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 अव्यावहारिक और खामियों से भरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भू-माफिया और राजनेता मिलकर मास्टर प्लान के नाम पर किसानों की जमीन सस्ते दामों में हथियाना चाहते हैं। नागा ने चेतावनी दी कि अगर किसानों के हितों की अनदेखी हुई तो राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस सड़कों से लेकर कोर्ट तक आंदोलन करेगी।
वहीं, किसान कांग्रेस ने सरकार से मास्टर प्लान को रद्द कर किसानों और आमजन से वार्ता के बाद नया प्लान बनाने की मांग की है। नागा ने कहा- जमीन मालिकों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। नागा ने 10 अगस्त को सीकर कृषि उपज मंडी में विभिन्न संगठनों की संघर्ष समिति की ओर से होने वाली आमसभा को भी समर्थन देने का ऐलान किया। मास्टर प्लान के खिलाफ पहले से ही कई संगठन और स्थानीय लोग लामबंद हैं।
उन्होंने ने कहा- जब तक किसानों के हितों की रक्षा नहीं होगी, यह प्लान लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय शर्मा, सुशील माटोलिया, कुडली सरपंच प्रभुदयाल ओला, जगमाल कालेर, बलबीर सिंह ओला और एडवोकेट मुकुल शर्मा भी मौजूद रहे।