[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिटायर्ड सूबेदार धर्मवीर सिंह का सम्मान:देश सेवा के लिए राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रिटायर्ड सूबेदार धर्मवीर सिंह का सम्मान:देश सेवा के लिए राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया अभिनंदन

रिटायर्ड सूबेदार धर्मवीर सिंह का सम्मान:देश सेवा के लिए राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया अभिनंदन

चिड़ावा : चिड़ावा के निकटवर्ती गांव सारी में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सूबेदार पद से रिटायर्ड धर्मवीर सिंह पचार का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने भी उनका अभिनंदन किया। सूबेदार धर्मवीर सिंह पचार का परिवार चार पीढ़ियों से देश की सेवा कर रहा है। उनके बेटे अजय पचार भी वर्तमान में सेना में सेवारत हैं। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने इस परिवार के देश सेवा में विशेष योगदान की प्रशंसा की।

सम्मान समारोह में कैप्टन मान ने पचार को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सूबेदार होशियार सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सूबेदार पचार ने कहा कि उनका परिवार लगातार देश सेवा कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब वे समाज के साथ मिलकर सेवा कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम में हवलदार धर्मपाल, मंदरूप सोमरा, रघुवीर पचार, जगदीप, हवलदार उम्मेद, अनिल जानूं, विजय सिंह, कुलदीप गढ़वाल, अनिल कुमार, राजेश कटेवा, निर्भय, कुलदीप पंच, राजेन्द्र, दरिया सिंह, गुरदयाल पचार, अनिल पचार सहित अनेक पूर्व सैनिक और ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles