[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में भाकपा (मार्क्सवादी) करेगी विरोध प्रदर्शन:6 से 13 अगस्त तक चार एईएन ऑफिस पर करेंगे धरना प्रदर्शन, उपभोक्ताओं का किया आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में भाकपा (मार्क्सवादी) करेगी विरोध प्रदर्शन:6 से 13 अगस्त तक चार एईएन ऑफिस पर करेंगे धरना प्रदर्शन, उपभोक्ताओं का किया आह्लान

नीमकाथाना में भाकपा (मार्क्सवादी) करेगी विरोध प्रदर्शन:6 से 13 अगस्त तक चार एईएन ऑफिस पर करेंगे धरना प्रदर्शन, उपभोक्ताओं का किया आह्लान

नीमकाथाना : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तहसील कमेटी नीमकाथाना ने स्मार्ट मीटर के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया है। सोनी भवन में कॉमरेड रोशन लाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। कमेटी के सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया-बिजली विभाग द्वारा वर्तमान बिजली मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़े पूंजीपतियों के हाथों लूटने का काम कर रही है।

सैनी ने सवाल उठाया-जब वर्तमान मीटर सही चल रहे हैं तो स्मार्ट मीटर लगाने की जरूरत क्यों है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करवाना पड़ेगा, फिर बिजली आएगी। साथ ही निजीकरण से सरकारी नौकरियां भी खत्म होंगी। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा विरोध प्रदर्शनों का कार्यक्रम तय किया गया है। 6 अगस्त को एईएन कार्यालय चला, 8 अगस्त को एईएन कार्यालय नीमकाथाना ग्रामीण, 11 अगस्त को एईएन कार्यालय पाटन और 13 अगस्त को एईएन कार्यालय नीमकाथाना शहर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

तहसील कमेटी ने साथियों को क्षेत्र अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिना सहमति स्मार्ट मीटर न लगवाएं। जब भी ठेकेदार के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने आएं तो विरोध करें। सभी बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित एईएन कार्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। बैठक में कॉमरेड गोपाल सैनी, रोशन लाल गुर्जर, विनय प्रकाश सैनी, रतन लाल सिंघल, केदार संतोषी, कैलाश सोनी, ओमप्रकाश सैनी, केदार मल शर्मा और बलबीर सिंह यादव मौजूद रहे।

Related Articles