शहीद की पार्थिव देह को देखकर मां-पत्नी बेसुध हुईं:सीकर के जवान को 2 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी;10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली
शहीद की पार्थिव देह को देखकर मां-पत्नी बेसुध हुईं:सीकर के जवान को 2 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी;10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीकर जिले के धोद इलाके के गांव नागवा के शहीद हुए राजेंद्र बगड़िया का आज दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, चार साल के बेटे दिव्यांशु ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी, जिसको देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई,इससे पहले धोद थाने से नागवा गांव तक भारी जन सैलाब के साथ करीब 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में 600 से अधिक बाइक और हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान “राजेंद्र कुमार अमर रहे” के नारे लगे। तिरंगा यात्रा के बाद जैसे ही शहीद की पार्थिव देह घर पहुंची तो बेटे की पार्थिव देह को देखते ही मां और शहीद की पत्नी बेसुध हो गई।
आपको बता दें कि जवान राजेंद्र प्रसाद ने 2012 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होकर देश सेवा शुरू की थी। डेढ़ साल से वे जम्मू कश्मीर के गोंडा जिले के गंडोह इलाके में 7 बटालियन की F कंपनी में तैनात थे। शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान बिल्डिंग की छत से नीचे गिरने से राजेंद्र कुमार घायल हो गए थे, जिन्हें गंभीर चोट आने पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शहीद जवान राजेंद्र कुमार के दो बेटियां और एक बेटा है।
शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,धोद विधायक गोरधन वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला,उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा नेता हरिराम रणवा, कांग्रेस नेता जगदीश दानोदिया, एडीएम रतन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अब देखिए, अंतिम यात्रा से जुड़ी PHOTOS..








