खेतड़ी में खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला, महिला वनकर्मी बाल-बाल बचीं
कालोटा रिजर्व फॉरेस्ट में दीवार तोड़कर कर रहे थे अवैध खनन - दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक आरोपी हिरासत में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के कालोटा गांव स्थित बांसियाल रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में रविवार को अवैध खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कंजर्वेशन की दीवार तोड़कर खनन कर रहे माफियाओं को रोकने पहुंची टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला वनकर्मी बाल-बाल बच गईं।रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना मिलने पर एसीएफ कमलचंद और रेंजर फगेड़िया के नेतृत्व में टीम ने कालोटा में दबिश दी।टीम ने देखा कि माफिया चार ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर भरकर ले जा रहे थे। रोकने पर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। टीम ने पेड़ों के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस दौरान माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। टीम ने कालोटा निवासी शीशराम चावड़ा को मौके से हिरासत में लिया और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर खेतड़ी रेंज कार्यालय पहुंचाई। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा और दोषियों पर वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
इस कार्रवाई में एसीएफ कमलचंद, वनपाल संजय पूनिया, सत्यवीर झाझड़िया, पिंकू कुमार, भरत कुमार, मनोज मीणा, सुमेर सिंह, राधेश्याम और सुमन कुमारी शामिल थे।