झुंझुनूं-खेतड़ी : तीसरी बार दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाए:व्यापारियों को हिदायत-फिर नहीं करें, सिंघाना में दुकानों के बाहर सामान रखने से लगा रहता है जाम
तीसरी बार दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाए:व्यापारियों को हिदायत-फिर नहीं करें, सिंघाना में दुकानों के बाहर सामान रखने से लगा रहता है जाम
झुंझुनूं-खेतड़ी : सिंघाना बाइपास सर्किल पर खेतड़ीनगर पुलिस ने शांति व्यवस्था व बेहतर आवा गमन बनाने के लिए शनिवार को तीसरी बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे पहले पुलिस दो बार दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान सिंघाना बाइपास सर्किल पर दुकानों के आगे रखे सामान को हटाकर दोबारा से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि दुकानों के आगे सामान रखने से रास्ते संकरे हो रहे हैं तथा आमजन को निकलने में काफी परेशा नियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क मार्ग पर भारी आवा गमन को देखते हुए दुकान व्याप रियों को पूर्व में भी चेतावनी देकर सड़क पर रखे सामान को हटा लेने तथा सामान सड़क पर नहीं लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी दुकानदार दुकान का सामान सड़क पर रख लेते हैं।
दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रखवाया
थानाधिकारी ने बताया कि नारनौल सर्किल के चिड़ावा रोड, नारनौल रोड, खेतड़ी सड़क, मिस्त्री मार्केट, सिंघाना के मुख्य बाजार में जाने वाली सड़क पर दुकानदारों ने सड़क पर सब्जी फल फ्रूट की रहड़ी लगाने, टीनशैड, बोर्ड, तिरपाल लगाकर अतिक्रमण करने के कारण आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नारनौल सर्किल यातायात पुलिस व खेतड़ीनगर थाना जाब्ता ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान दुकानदारों ने सामान हटा लिया।
सड़क मार्ग बाधित होने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे दुकान का सामान रख सड़क मार्ग बाधित करने वाले दुकानदारों को अवैध रूप से रखे सामान को हटाने की कार्रवाई की गई। थानाधिकारी अजय सिंह ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि वापस किसी भी दुकानदार ने सड़क पर दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण व सड़क मार्ग बाधित करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर थानाधिकारी अजय सिंह, यातायात चौकी प्रभारी एचसी राजवीर सिंह शेरावत, भूपसिंह चौधरी, सिपाही चंद्रपाल, संदीप, कप्तान सिंह, महेश कुमार, अनिल व यातायात पुलिस के खेमचंद गुर्जर,नरेश निर्वाण,पवन कुमार, भूपसिंह आदि मौजूद थे