[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जर्जर हवेली दे रही हादसे को न्योता, आस-पड़ोस के लोग डर के साए में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

जर्जर हवेली दे रही हादसे को न्योता, आस-पड़ोस के लोग डर के साए में

जर्जर हवेली दे रही हादसे को न्योता, आस-पड़ोस के लोग डर के साए में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : कस्बे के मुख्य बाजार के पास स्थित एक जर्जर हवेली हादसे को न्योता दे रही है। वर्षों से खाली पड़ी यह हवेली अब गिरने की कगार पर है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।हवेली का आगे का कुछ हिस्सा पहले ही ढह चुका है और पूरी इमारत जर्जर हालत में है। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यापारी नरेंद्र सोनी का कहना है कि वे हवेली की हालत को लेकर चिंतित हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम डर के साए में काम करने को मजबूर हैं। हवेली कभी भी गिर सकती है और किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करने और हवेली को गिराने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हवेली के पास स्थित ओम भास्कर पारीक ने कहा कि मेरे घर के पास लाठो की हवेली स्थित है, जिसमें कोई नहीं रहता है। हवेली पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और गिरने की हालत में है।हवेली का आगे का हिस्सा थोड़ा बहुत ढह भी चुका है और हवेली की जर्जर हालत के कारण हम सभी आस-पड़ोस के लोगों को डर के साए में रहना पड़ता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशाशन हवेली को जल्द से जल्द गिराने की व्यवस्था करें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Related Articles