[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हीरवाना की वंशिका शेखावत ने जेईटी में प्राप्त की 715वीं रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हीरवाना की वंशिका शेखावत ने जेईटी में प्राप्त की 715वीं रैंक

हीरवाना गांव और आईबीएन स्कूल गुढ़ागौड़जी में छाई खुशी की लहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : क्षेत्र के हीरवाना गांव की वंशिका शेखावत ने जेईटी में 715 वीं रैंक प्राप्त कर गांव के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। वंशिका शेखावत आईबीएन स्कूल गुढागौड़जी की छात्रा है। जिन्होंने 12वीं कक्षा के साथ-साथ जेईटी यूजी 2025 ऑल इंडिया राजस्थान में यह मुकाम हासिल किया है। गांव के साथ-साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वंशिका शेखावत के पिता विक्रम सिंह शेखावत आईबीएन स्कूल गुढ़ागौड़जी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। वही माता सुनीता कंवर ग्रहणी है। वंशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया है। आईबीएन विद्यालय के संस्था प्रधान एवं गुढा बावानी सरपंच बजरंग लाल खेदड़ सहित ग्रामीणों ने वंशिका को बधाई प्रेषित की है।

Related Articles