राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख उद्देश्यों एवं महत्व से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख उद्देश्यों एवं महत्व से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया

बुहाना : शनिवार को राजकीय महाविद्यालय, बुहाना में नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, (राजस्थान) उच्च शिक्षा की बुहाना इकाई के द्वारा “नीति से परिवर्तन तक: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता एबीआरएसएम सीकर विभाग के सहसंयोजक डॉक्टर अवतार कृष्ण शर्मा थे। डॉक्टर शर्मा ने विस्तार पूर्वक नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख आयामों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख उद्देश्यों एवं महत्व से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉक्टर शर्मा ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करते हुए बदलते वैश्विक परिदृश्य में आगे बढ़ने का संदेश प्रदान किया। सेमिनार में विद्यार्थियों ने गंभीरता पूर्वक डॉक्टर शर्मा के व्याख्यान को सुनकर जीवन में ग्रहण करने का संकल्प लिया । सेमिनार के सफल आयोजन में सहायक आचार्य अनिता कुमारी एवं कमल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉक्टर अनिल मावर, डॉक्टर अनिल मिश्रा, विनोद कुमारी, सुलोचना, पेमाराम आदि उपस्थित रहे।