सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का पांचवें दिन भी धरना:डीटीओ ऑफिस के सामने चक्का जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का पांचवें दिन भी धरना:डीटीओ ऑफिस के सामने चक्का जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में ट्रक व्यवसाइयों का शुक्रवार को पांचवें दिन भी डीटीओ ऑफिस के सामने धरना जारी रहा। इस दौरान ट्रक यूनियन एशोसिएशन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। धरना और चक्का जाम की वजह से डीटीओ ऑफिस के सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मांगें पूरी होने तक डीटीओ ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम जारी रहेगा।
प्रदर्शन के बाद ट्रक व्यवसाइयों ने डीटीओ बजरंगलाल खीचड़ को ज्ञापन सौंपा। इसमें वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने सहित पांच सूत्री मांगों का उल्लेख किया गया है।
प्रदर्शन में ट्रक यूनियन एसोसिएशन के महेंद्र गोदारा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तेतरवाल, सचिव बाबूदान, कोषाध्यक्ष रामनिवास गुलेरिया, विकास दईया, नेमीचंद गढ़वाल, सुभाष खटीक, महेन्द्र गोदारा, अमित माली, चुन्नीलाल खिलेरी, मदन खिलेरी, प्रकाश ढिढारिया, गिरधारी कालेर, वीरू कालेर, कानाराम खीचड़, सुरेश बुगालिया, भंवरलाल ढाका, कुंदनमल पूनिया,रामनिवास रणवा, गोपाल खालिया, सुरेंद्र हुड्डा, रामलाल कीलका, लंकेश अग्रवाल, राजेश रुलानिया, मोहननाथ सिद्ध सहित सैकड़ों की संख्या में क्रेशर वाहनों से जुड़े व्यापारी व ट्रक चालक मौजूद रहे।