तोदी कॉलेज रोड पर नाला निर्माण से मुख्य रास्ता बंद:मानसून में काम शुरू करने से शहरवासी परेशान, वैकल्पिक रास्ते पर भी भरा पानी
तोदी कॉलेज रोड पर नाला निर्माण से मुख्य रास्ता बंद:मानसून में काम शुरू करने से शहरवासी परेशान, वैकल्पिक रास्ते पर भी भरा पानी

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका द्वारा तोदी कॉलेज रोड पर क्रॉस व नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण नेशनल हाईवे से शहर के अंदर आने वाला प्रमुख मार्ग अस्थायी रूप से बंद है। मानसून में यह काम शुरू करने से शहरवासी परेशान हैं। स्थानीय वॉर्डवासियों के अनुसार मार्ग के दोनों सिरों पर प्रशासन ने कोई बैरिकेटिंग या चेतावनी संकेत नहीं लगाए हैं। इससे कई वाहन चालक गलती से बंद रास्ते में प्रवेश कर जाते हैं। बाद में उन्हें बीच से ही वापस लौटना पड़ता है। यह स्थिति नागरिकों को असुविधा और समय की बर्बादी का कारण बन रही है। नगरपालिका ने पहले सूचना जारी की थी कि मार्ग तीन दिनों तक (30 जुलाई से 1 अगस्त तक) बंद रहेगा। नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई थी।

वैकल्पिक मार्ग के रूप में नेचर पार्क के सामने वाला रास्ता भी पूरी तरह अवरुद्ध है। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद इस मार्ग पर गंभीर जलभराव हो गया है। इसके कारण वहां से दोपहिया और छोटे वाहन निकालना या तो असंभव है या फिर बेहद जोखिमभरा है। इस समस्या के संबंध में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा, “नेचर पार्क के सामने जलभराव की समस्या की जानकारी लेकर जल्द से जल्द वहां की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा।”