रींगस के भोपतपुरा स्कूल के सीनियर सुपरवाइजर निलंबित:कलेक्टर ने निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी से गलत व्यवहार करने पर दिया आदेश
रींगस के भोपतपुरा स्कूल के सीनियर सुपरवाइजर निलंबित:कलेक्टर ने निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी से गलत व्यवहार करने पर दिया आदेश

सीकर : सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने भोपतपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्रबोधक किशोर कुमार मांडिया को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने और निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।
बीएलओ प्रशिक्षण के दौरान की अभद्रता का आरोप
गुरुवार शाम को जारी आदेश में बताया गया कि 30 जून को एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ प्रशिक्षण के दौरान खंडेला एसडीएम ने मांडिया को बूथ संख्या 231 का बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया था। इस दौरान मांडिया ने अपनी नियुक्ति पर असभ्य शब्दों में नाराजगी व्यक्त की और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के खिलाफ भी अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
प्रशिक्षण छोड़ बीच में ही लौटे
आदेश के अनुसार, मांडिया ने प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया और बीच में ही प्रशिक्षण स्थल छोड़कर चले गए। उन्होंने बीएलओ का कार्य करने से भी स्पष्ट मना कर दिया।
खंडेला एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और राजस्थान असैनिक सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 के तहत वरिष्ठ प्रबोधक को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में मांडिया का मुख्यालय सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रामगढ़ शेखावाटी रहेगा।