विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से 16 गांव की बुझेगी प्यास, 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनेंगे 16 ट्यूबवेल
विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से 16 गांव की बुझेगी प्यास, 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनेंगे 16 ट्यूबवेल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के 16 गांव की प्यास बुझ सकेगी। विधायक भांबू ने डीएमएफटी फंड से एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल स्वीकृत करवाए हैं। भांबू ने बताया कि ग्राम लालपुर में मेघवाल बस्ती में ट्यूबवेल निर्माण कार्य के 7 लाख रुपए, बगड़ के मियों की ढाणी में नलकूल निर्माण कार्य के 7 लाख, पकोड़ी की ढाणी में नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख, खाजपुर पुराना, खाजपुर का बास में नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख आदर्श नगर बगड में नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख, बस स्टैण्ड भरगडा की ढाणी में सूखे के स्थान पर नया नलकूप निर्माण कार्य के 8 लाख, शिशियां में नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख, ग्राम कुलोद खुर्द में स्वामी व मीणा बस्ती में नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख, खतेहपुरा से दौरासर रोड पर नलकूप निर्माण कार्य के 7 लाख, गिडानिया ग्राम में मेघवालों के मोहल्ले में सूखे के स्थान पर नलकूप निर्माण कार्य के 5 लाख, चनाना ग्राम की बंजारा बस्ती कॉलोनी में नलकूप निर्माण कार्य के 9 लाख, पदमपुरा ग्राम में मेघवाल बस्ती में नलकूप निर्माण कार्य के 9 लाख, लोदीपुरा में नलकूप निर्माण कार्य के 9 लाख, ग्राम क्यामसर वार्ड न. 8 नलकूप निर्माण कार्य के 9 लाख, मेघवालों का मोहल्ला, सुलताना मे नलकूप निर्माण कार्य के 12.50 लाख व गोपी रेबारी के घर के पास जोडिया रोड़ गौशाला के पीछे सुलताना में नलकूप निर्माण कार्य के 12.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।