[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की 98वीं जयंती मनाई:कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि; संगोष्ठी का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की 98वीं जयंती मनाई:कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि; संगोष्ठी का हुआ आयोजन

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की 98वीं जयंती मनाई:कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि; संगोष्ठी का हुआ आयोजन

झुंझुनूं : पूर्व केंद्रीय मंत्री और पदमश्री से सम्मानित शीशराम ओला की आज 98वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एकता और सद्भावना के प्रतीक के रूप में उन्हें याद किया गया। झुंझुनूं में जिला मुख्यालय स्थित सांसद कार्यालय में पदमश्री शीशराम ओला विचार मंच की ओर से राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना संगोष्ठी में का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने ओला के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला।

गरीब, किसान और महिला शिक्षा को लेकर काम किए

विधायक भगवाना राम सैनी ने कहा कि ओला का पूरा जीवन गरीबों, किसानों, ग्रामीण विकास, महिला शिक्षा और आपसी भाईचारे को समर्पित था। उन्होंने कहा कि ओला ने अपने क्षेत्र में एकता और सद्भावना की जड़ों को सींचा और प्रेम का संदेश फैलाया। निवर्तमान सभापति नगमा बानो ने ओला के महिला शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास पूरे भारत में एक मिसाल हैं। ओला ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आया।

सरपंच से केंद्रीय मंत्री तक सफर तय किया

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए ओला की प्रभावशाली राजनीतिक यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ओला ने ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और भारतीय राजनीति के शिखर तक पहुंचकर नए आयाम स्थापित किए। ओला ने अपने करियर में पांच बार सांसद, आठ बार विधायक, दो बार जिला प्रमुख सहित राज्य और केंद्र सरकार में कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाईं।

संगोष्ठी में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक पितराम सिंह काला, पीसीसी सदस्य सलीम खान सिगड़ी, अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया, नागर मल रावत, विद्याधर ज्याणी, सेवादल जिलाध्यक्ष हारून लालपुर, उप सभापति राकेश झाझडिया, झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजमत अली, शिक्षाविद् कुरड़ा राम, ओम प्रकाश बोहरा, भोपाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना पर ओला के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।

पुष्पांजलि और राष्ट्रगान के साथ समापन

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ओला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में रामनारायण कुमावत, जुल्फिकार अली खोखर, राजकुमार, अदनान, मुमताज कबाड़ी, रफीक कबाड़ी, नवीन कुमार, प्रेम कुमार कसवा, मनफूल बिजारणियां, साफी कुरैशी, मोहम्मद अली खोखर, कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष उम्मेद खान गिड़ानिया, प्यारे लाल तेतरवाल, विश्वंभर पुनिया, शीशराम बुगालिया, इस्माइल भाटी, रोहितास सरपंच, भागचंद कुलहरि, रियाज खान, इकराम भाटी, सैयद जुबेर, सलीम चेजारा, सैयद तौफीक, तौफीक रहमानी, खलील चेजारा, रसीद चेजारा, ताराचंद सैनी, सुमेर सिंह भांबू, सुभाष भालोठिया, मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, विजय सिंह लाखलान, लालचंद सैनी आदि शामिल थे।कार्यक्रम के अंत में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हारून लालपुर के नेतृत्व में राष्ट्रगान गाया गया और इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।

Related Articles