सैनिक विश्राम ग्रह से लेकर बस डिपो तक डिवाइडर पर लगी लाईटे पार्षद शाहरुख खान ने किया आभार व्यक्त
सैनिक विश्राम ग्रह से लेकर बस डिपो तक डिवाइडर पर लगी लाईटे पार्षद शाहरुख खान ने किया आभार व्यक्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के वार्ड न 15 निवासियों ने जताया आयुक्त अभिलाषा सिंह का आभार । वार्ड न 15 पार्षद शाहरुख खान ने बताया कि बस डिपो से उस्मानाबाद जाने वाले मुख्य रास्ते पर लाइट की कम व्यवस्था थी, इससे राहगीर परेशान रहते थे । हमने यह मांग नगर परिषद कमिश्नर साहिबा के सामने रखी तो इसका समाधान हो गया अब विश्राम गृह से नया बस डिपो तक डिवाइडर पर लाइट लगाने पर हम इस क्षेत्र के निवासीयो ने आयुक्त अभिलाषा सिंह का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वार्ड के बाबू खान रिसलदार, जाकिर हुसैन, असलम खान अलमान, बाबू खान चौहान, यासीन चौहान, रमजान सोलंकी, सलीम खोखर, मुस्लिम सिकराय, अफलातून खोखर, जाकिर भींचर, अजरूद्दीन आदि ने वार्ड के विकास से सबंधित कई मांगे रखी ओर आभार जताया ।