सांड़ से टकराई बाइक, दो युवक घायल:पुहानिया में सामान सप्लाई करने गया था, एक झुंझुनूं रेफर
सांड़ से टकराई बाइक, दो युवक घायल:पुहानिया में सामान सप्लाई करने गया था, एक झुंझुनूं रेफर

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के भैसावता खुर्द के पास खड़े सांड से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया। घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार सिंघाना निवासी हिंमाशु (18) वैन से गांवों की दुकानों पर सामान सप्लाई करता है। मंगलवार को वह पुहानिया में सामान सप्लाई करने गया था। इस दौरान उसकी गाड़ी खराब हो गई। उसने अपने साथी गुजरवास निवासी रणवीर को बाइक लेकर बुलाया। रात करीब 9 बजे दोनों बाइक पर घर लौट रहे थे। भैसावता खुर्द के पास सड़क पर खड़े सांड़ दिखाई नहीं देने से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। रणवीर की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। हिंमाशु का अभी उपचार जारी है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की संख्या अधिक है। इससे लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।