सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा का समापन समारोह:5500 किमी की यात्रा बाड़मेर से शुरू होकर चिड़ावा में हुई समाप्त, पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत
सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा का समापन समारोह:5500 किमी की यात्रा बाड़मेर से शुरू होकर चिड़ावा में हुई समाप्त, पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा में मंगलवार रात्रि को सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। बाड़मेर से शुरू हुई 5500 किलोमीटर लंबी यह यात्रा चिड़ावा पहुंचकर समाप्त हुई। सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा में आयोजित समारोह में जिले के विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों ने यात्रा में शामिल सभी सैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इनमें पीटी अफसर सत्येंद्र मांजू, कैप्टन किशन लाल चौधरी, सूबेदार मेजर रामकिशन गुर्जर और विनोद यादव शामिल थे।
समारोह में सूबेदार मेजर अनिल भालोठिया, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार जय सिंह और हवलदार शब्बीर हुसैन का माल्यार्पण और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चिड़ावा नायब तहसीलदार बलबीर नेहरा का भी पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में गौरव सेनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी उपस्थित रहे। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनिवास थाकन भी मौजूद थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामकिशन डारा ने भी शिरकत की।
इसके अलावा ब्रह्मानंद रोहिल्ला, कप्तान कुलदीप मान और संयोजक सचिन, जय सिंह बराला और सूबेदार मेजर पूनम सिंह नरूका, नायब सूबेदार सत्यपाल सिंह नरूका, सूबेदार जयपाल बगड़वा और कई अन्य पूर्व सैनिक भी समारोह में शामिल हुए। सभी ने यात्रा की सफलता और उसके उद्देश्य की सराहना की। यह यात्रा सैनिकों के स्वाभिमान और उनके प्रति सम्मान जगाने के लिए आयोजित की गई थी।