ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का होगा समाधान:डीएमएफटी मद से 16 गांवों में 17 नए कुओं के लिए 106 लाख रुपए मंजूर
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का होगा समाधान:डीएमएफटी मद से 16 गांवों में 17 नए कुओं के लिए 106 लाख रुपए मंजूर
पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान होने जा रहा है। राज्य सरकार ने क्षेत्र के 16 गांवों में 17 जगहों पर सूखे कुओं के स्थान पर नए कुओं के निर्माण के लिए डीएमएफटी मद से 106 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
पीएचईडी के सहायक अभियंता सविता चौधरी ने बताया कि इस स्वीकृति से क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान होगा। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया द्वारा पिलानी विधानसभा के लिए भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसके लिए दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
स्वीकृत नलकूपों में काजी का बास, बदनगढ़, मेघवाल मोहल्ला घण्डावा, सुजडोला, मोरवा, नायक मोहल्ला देवरोड़, खेड़ला, बनगोठड़ी कलां, मनफरा, जोखीराम की ढाणी, कुतुबपुरा, मेघवाल मोहल्ला अरडावता, ढाब राजपूत मोहल्ला और बुडानिया का बास शामिल हैं। इन सभी के लिए प्रत्येक 5-5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
ग्राम पंचायत से ही कला में हिंदुस्तान स्कूल के पास नए कुएं के लिए 5 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। घण्डावा गांव में दुलावा कुएं के पास सोलर सिस्टम के साथ नए ट्यूबवेल के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम भैरूगढ़ में सार्वजनिक नलकूप निर्माण कार्य के लिए सोलर सिस्टम और मोटर पंप सहित 13 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।
इन नए कुओं के निर्माण से सावन के महीने में क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। यह परियोजना विशेष रूप से उन गांवों में लाभदायक साबित होगी जहां पानी की कमी एक प्रमुख समस्या रही है।