[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकथा : श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में तैयारियों पर चर्चा, झांकियां भी होंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकथा : श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में तैयारियों पर चर्चा, झांकियां भी होंगी

रामकथा से पहले 30 जुलाई को शहर में निकालेंगे कलश शोभायात्रा, लुधियाना और जयपुर का बैंड रहेगा आकर्षण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 31 जुलाई से स्काउट गाइड मैदान में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए राणी सती रोड स्थित श्याम मंदिर में टूस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद सिंघानिया ने बताया कि कथा से पहले 30 जुलाई को श्याम मंदिर परिसर से 1121 कलश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। साधु संतों के सानिध्य में निकलने वाली यात्रा में लुधियाना का बैंड व जयपुर का बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। राम दरबार व श्याम दरबार सहित अन्य झांकियां शामिल होंगी। आठ अगस्त तक होने वाली इस कथा का वाचन विजय कोशल महाराज करेंगे। कथा के दौरान मंदिर परिसर में बाबा श्याम का अभिषेक करने के बाद हवन में आहुतियां दी जाएंगी।

इसके अलावा भजन संध्या व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाएगा। कथा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से आयोजित स्थल तक आने व जाने के लिए वाहन सुविधा नि:शुल्क रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि राणी सती रोड स्थित श्याम मंदिर के 50वें व खाटूधाम स्थित ट्रस्ट की झुंझुनूं धाम धर्मशाला के 25वें स्थापना दिवस पर 2023 में हुई कथा में भगवान राम जन्म से राम बनवास गमन व चित्रकूट विश्राम तक की कथा का वाचन किया गया था, अब उसी को आगे बढ़ाते हुए भरत चरित्र से भगवान राम के राज्याभिषेक तक की कथा को पूरा किया जाएगा।

बैठक में उद्योगपति एवं समाजसेवी कपिल गाडिया, एडवोकेट संजय शर्मा, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई चिड़ावाला, संजय नांगलिया, नारायण प्रसाद जालान, पवन तुलस्यान, नवल किशोर खंडेलिया, पवन मोदी, गिरधारी शर्मा, राजकुमार मोरवाल, लक्ष्मीकांत जांगिड़, नवीन मोदी, अजीत राणासरिया, हरीश तुलस्यान, रितेश सिंघानिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles