[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान 

सुजानगढ : राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा सुजानगढ़ द्वारा झालावाड़ जिले में घटित दुखांतिका को लेकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु 29 जुलाई 2025 को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा सुजानगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि हादसे में मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । शिक्षको के एक तरफा निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाकर घटना की न्यायिक जांच करवाते हुए लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों भवन निर्माण संस्थाओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा प्रदेश भर के सभी राजकीय विद्यालय भवनों की सुरक्षा की जांच करवाई जाए और भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारों द्वारा जारी करवाई जाए। सुरक्षित एवं पर्याप्त कक्षा का निर्माण सुनिश्चित किया जाए और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राज्य के बजट का न्यूनतम 6 प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाए इस अवसर ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार पवार, मंत्री उदाराम मेहरा, पुरुषोत्तम लाल चौहान, सुरेंद्र कुमार महरिया, पूर्व शिक्षक दीपाराम सांडेला, शाहरुख खान और हरजीराम मेघवाल तिलोक मेघवाल आदि शामिल हुए।

Related Articles