[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में माइन ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरार:मोठू मीणा की ढाणी में घरों के दीवार और छज्जे को नुकसान, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पाटन में माइन ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरार:मोठू मीणा की ढाणी में घरों के दीवार और छज्जे को नुकसान, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

पाटन में माइन ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरार:मोठू मीणा की ढाणी में घरों के दीवार और छज्जे को नुकसान, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

पाटन : पाटन क्षेत्र के न्यौराणा स्टैंड के पास मोठू मीणा की ढाणी में पत्थर खदान की भारी ब्लास्टिंग से एक मकान और उसके छज्जे में गहरी दरारें आ गईं। इस घटना से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। हालाँकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्रभावित मकान के मालिक मामराज मीणा ने तहसीलदार पाटन को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने माइन्स में हो रही भारी ब्लास्टिंग को इस नुकसान का कारण बताया है।

ब्लास्टिंग की वजह से मकान के छज्जे में आई दरार।
ब्लास्टिंग की वजह से मकान के छज्जे में आई दरार।

तहसीलदार सुभाष कुलहरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्का पटवारी को मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मामराज मीणा ने खनन विभाग की विजिलेंस शाखा के एएमई प्रमोद बलवदा को भी सूचित किया। इस पर बलवदा ने माइनिंग फोरमैन चेतराम को मौके पर जांच के लिए भेजा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में मकानों की दीवारें नमी से कमजोर हो जाती हैं। ऐसे में अत्यधिक कंपन और ब्लास्टिंग से मकानों के ढहने का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध और असुरक्षित ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा करने से आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Related Articles