संस्कृत भारती की बैठक आयोजित
संस्कृत भारती की बैठक आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : संस्कृत भारती झुंझुनूं की बैठक केशव आदर्श विद्या मंदिर में हुई जिसमें आगामी संस्कृत दिवस पर आयोजन 8 अगस्त को रखने का निर्णय लिया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक कृष्णानंद शर्मा ने बताया वर्तमान परिपेक्ष्य में संस्कृत की उपादेयता विषय पर वृहत गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें अनेक विद्वजनों का सान्निध्य प्राप्त होगा। बैठक में सरला परीक्षा के विषय में चर्चा करते हुए 200 परीक्षार्थियों का लक्ष्य रखा गया एवं संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष में आधिकाधिक लोगों से संपर्क कर संस्कृत के प्रति जागरूकता लाने का अभियान चलाया जाएगा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य रतन सिंह शेखावत को उनकी रचना मोदी शतकम पर मिले राज्य स्तरीय पुरस्कार पर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह शेखावत, संदीप कौशिक, रिद्धुसिंह शेखावत, जगदीश सैनी, मनोज शर्मा, डॉ सुमित शर्मा, राजेंद्र सैन, अजय शर्मा, शिवराम सैनी व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।