[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की पहल:जर्जर भवनों के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र, बोले-विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की पहल:जर्जर भवनों के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र, बोले-विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की मांग

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की पहल:जर्जर भवनों के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र, बोले-विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की मांग

लक्ष्मणगढ़ : झालावाड़ में हाल ही में हुए स्कूल हादसे के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने त्वरित पहल की है। उन्होंने सीकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जर्जर भवनों के निर्माण के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की मांग की है। डोटासरा ने अपने पत्र में स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और जन उपयोगी भवनों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सार्वजनिक भवनों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत बजट स्वीकृति देने का आग्रह किया है।

पीसीसी चीफ ने अपने पत्र में कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही का है। उन्होंने कहा, “हमें राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ताकि फिर किसी स्कूल से चीखें न आएं। फिर किसी मां की गोद सूनी न हो। और किसी परिवार का चिराग न बुझे।” झालावाड़ स्कूल हादसे ने पूरे राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में जर्जर भवनों की पहचान और उनके सुधार की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Related Articles