[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामला:आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों से 60-60 हजार रुपए और पासपोर्ट लेकर फरार हुआ था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामला:आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों से 60-60 हजार रुपए और पासपोर्ट लेकर फरार हुआ था

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामला:आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों से 60-60 हजार रुपए और पासपोर्ट लेकर फरार हुआ था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि 17 जून को ईश्वर सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। ईश्वर सिंह पुत्र बीरबल सिंह मेघवाल निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि फतेहपुर कस्बे के निवासी वसीम पुत्र अब्दुल समी ने उन्हें और उनके चार अन्य साथियों को सिंगापुर और रूस भेजने का झांसा दिया था।

वसीम ने सभी से 60-60 हजार रुपए और पासपोर्ट ले लिए थे। उसने स्टांप पेपर पर इकरारनामा भी दिया था। लेकिन बाद में उसने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पीड़ितों ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। फरार चल रहे वसीम के कई ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि वसीम के खिलाफ पहले से ही पांच अन्य प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles