सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में मिले विकास कार्यों की सौगात को लेकर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों की स्वीकृति मिलने पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने सरदारशहर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिणवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रदेश की सरकार का आभार जताया। रिणवा ने कहा की मेरी अनुशंसा सरकार लगातार बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर विधानसभा के समस्त वासियों को अनुग्रहित किए है। रिणवा ने बताया कि मैं बापा सेवा सदन के मामले को लेकर चार विभाग के मंत्रीगणों से मिला, विद्यालय को पुनः शुरू करवाने हेतु निवेदन किया, मुझे खुशी है कि जल्द ही वापस सेवा सदन के अंदर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ होगा।
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा की अनुशंसा पर 14 नॉन्पैकेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों को स्वीकृति मिली है जो इस प्रकार हैं-कल्याणपुर से दुलरासर 7.5 किमी, पटनदेसर से अमृतसर 6.5 किमी, सरदारशहर बिकमसरा रामसीसर भेड़वालिया बायला रंगाईसर सोनपालसर धीरासर किमी 36 से 45, मालसर स्टैंड से भोपसार छोटा वाया मालकसर राजासर किमी 10 से 14, छापर गंगानगर सड़क से देरासर वाया आसलसर अजीतसर किमी 0 से 4 किमी, उड़सर से हरियासर नोहर सड़क वाया भीमसर भोलूसर बुकनसर छोटा गाजूसर किमी 6 से 8.5, रामसीसर भेड़वालिया से ढाणी कालेरा किमी 0 से 4, आसपालसर से कुंदलसर किमी 0 से 2.3, मालकसर से बायला किमी 0 से 5.5, रोलासर मनाफरसर कुलचासर किमी 0 से 2.3, रूपलीसर से पाबूसर किमी 0 से 6.2, बीकानेर बाईपास बापा सेवा सदन से जीवणदेसर किमी 0 से 4, सोनपालसर से कीकासर किमी 0 से 3.4, गोगासर से हँसासर किमी 0 से 3.4, गोगासर से कांगड़ किमी 0 से 5.5 आदि सडके स्वीकृति हुई है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा भविष्य में भी जनहित के कार्य जारी रहेंगे, मैं लगातार यहां कि जनता से जुड़ा हुआ हूँ। इस अवसर पर जिला मंत्री श्याम पारीक, नगर अध्यक्ष मुकेश भामा, भाजयुमो महामंत्री गुरू धानका, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज दर्जी, युवा कार्यकर्त्ता प्रशांत स्वामी, विक्रम सैनी, एडवोकेट राकेश सैनी आदि लोग उपस्थित रहें।