बुहाना के भालोठ गांव में बनाया गया शहीद दिवस:शहीद नरेश कुमार को दी श्रद्धांजलि, बलिदान को किया याद
बुहाना के भालोठ गांव में बनाया गया शहीद दिवस:शहीद नरेश कुमार को दी श्रद्धांजलि, बलिदान को किया याद

पचेरीकलां : बुहाना के पचेरीकलां थाना क्षेत्र के भालोठ गांव में शनिवार को कारगिल शहीद नरेश कुमार का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्राचार्य विजय पाल ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की वीर धरा की परंपरा है कि देश की सुरक्षा करते हुए न्योछावर हो जाना। वीर शहीदों की बदौलत ही आज हम सीमाओं की तरफ से सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया-झुंझुनूं जिले को देश में सर्वाधिक सैनिक देने का गौरव प्राप्त है। यहां के युवाओं को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। वे सेना में भर्ती होकर अपने देश की सरहद पर बहादुरी का परिचय देते हैं। जिले के गांवों में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को आगे बढ़कर देश सेवा के लिए प्रेरित करती हैं। ऐसे में युवाओं को भी शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
शहीद नरेश कुमार वर्ष 1999 में मुस्को घाटी में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर वीरांगना मनोज देवी, भूपेंद्र, मंजीत, मोहित भालोठिया, रिषि जांगू, विजेंद्र, जगवीर सिंह, अमित, नरदीप, सोनू, रामस्वरूप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।