[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान, विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण का आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान, विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण का आह्वान

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान, विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण का आह्वान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

पिलानी : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में शनिवार को एक विशेष नैतिक शिक्षा व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार ने की, जिन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिकता और संस्कारों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद सतीश आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उनमें देशभक्ति, ईमानदारी, अनुशासन और सह-अस्तित्व जैसे संस्कारों का भी समावेश होना चाहिए। आर्य ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि जब हमारे युवा नैतिक मूल्यों से युक्त होंगे, तभी समाज और राष्ट्र का सही दिशा में विकास संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में सच्चाई, सेवा और सदाचार को अपनाएं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनें। संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार ने भी व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को मानसिक सामाजिक और भावनात्मक रूप से समृद्ध करने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों को जीवन की वास्तविक चुनौतियों से निपटने की क्षमता प्रदान करती है। कार्यक्रम में दिनेश कुमार पूनिया विनिता सुनीता चौधरी रेशमी जांगिड़ नरेंद्र सिंह मणी नेहरा ज्योति भरतवाल इन्दुबाला नवीन कुमार शशि प्रकाश सोंकरिया पूजा रक्षा पूनम पूजा सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भी नैतिकता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और भविष्य में सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली।

Related Articles