[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पुलिस रोजाना करेगी गश्त:शाम 6 से रात 8 बजे तक पैदल घूमेगी सड़कों पर; बिना नंबर और मॉडिफाइड गाड़ियां होंगी जब्त होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पुलिस रोजाना करेगी गश्त:शाम 6 से रात 8 बजे तक पैदल घूमेगी सड़कों पर; बिना नंबर और मॉडिफाइड गाड़ियां होंगी जब्त होगी

सीकर में पुलिस रोजाना करेगी गश्त:शाम 6 से रात 8 बजे तक पैदल घूमेगी सड़कों पर; बिना नंबर और मॉडिफाइड गाड़ियां होंगी जब्त होगी

सीकर : सीकर में नए एसपी प्रवीण नायक नुनावत के ज्वॉइन करने के बाद आज से पुलिस ने पैदल गश्त शुरू कर दी है। एसपी के आदेश के बाद आज जिले के समस्त थाना इलाकों में शाम 6 से 8 बजे तक पुलिस ने पैदल गश्त की। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले लोगों से समझाइश की गई। जल्द ही इन पर कार्रवाई भी शुरू होगी। इसके साथ ही बिना नंबर, ब्लैक फिल्म लगी और मॉडिफाइड गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

तबेला मार्केट से अतिक्रमण हटवाती पुलिस।
तबेला मार्केट से अतिक्रमण हटवाती पुलिस।

ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों को होगा चालान

सीकर शहर में कोतवाली पुलिस के द्वारा जाट बाजार, स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से समझाइश की गई। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि वह आगे भी अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ अब कार्रवाई शुरू की जाएगी। कोतवाली पुलिस के द्वारा सीकर के कल्याण सर्किल पर मॉडिफाइड गाड़ियों, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनका पुलिस ने चालान किया।

कल्याण सर्किल पर गाड़ियों से काली फिल्म हटाते हुए पुलिस।
कल्याण सर्किल पर गाड़ियों से काली फिल्म हटाते हुए पुलिस।

दुकानों के बाहर से हटवाया सामान

वहीं उद्योग नगर इलाके में थाना अधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के द्वारा टीम के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान पिपराली रोड और पिपराली चौराहे पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सामान हटवाया गया। इसके अतिरिक्त पिपराली चौराहे पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पिपराली चौराहे पर अतिक्रमण हटवाते हुए SHO मनोज कुमार भाटीवाड़।
पिपराली चौराहे पर अतिक्रमण हटवाते हुए SHO मनोज कुमार भाटीवाड़।

रोजाना 6 से 8 बजे तक होगी गश्त

पैदल गश्त की जानकारी देते शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है। रोजाना 6 से 8 बजे तक पुलिस इलाके में पैदल गश्त करेगी। सभी दुकानदारों से अपील है कि वह दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करें। इन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस गश्त के दौरान मॉडिफाइड,बिना नंबरी और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Related Articles