[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:परिजनों ने सीएचसी के आगे किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद माने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:परिजनों ने सीएचसी के आगे किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद माने

उदयपुरवाटी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:परिजनों ने सीएचसी के आगे किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद माने

उदयपुरवाटी : सीकर-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद शुक्रवार को मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने उदयपुरवाटी सीएचसी के सामने प्रदर्शन किया। घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के बच्चों को पालनहार योजना के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

साथ ही मृतक की पत्नी को संविदा पर नगर पालिका में नौकरी दिलाने और स्थायी भर्ती होने पर स्थाई नौकरी लगवाने का भी वादा किया। इन आश्वासनों के बाद परिजन प्रदर्शन समाप्त करने को राजी हो गए।

मृतक के भाई अनिल ने बोलेरो चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। धरना प्रदर्शन में पार्षद गोविंद वाल्मिकी, दौलतराम चावरिया, रवि सर्पटा, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles